
आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में 75 रन जरूर बना लिए, लेकिन इस दौरान उनके तीन अहम बल्लेबाज- प्रभसिमरन सिंह, कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस जल्दी-जल्दी आउट हो गए। सात ओवर की समाप्ति तक पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन था।
इसी बीच चेन्नई के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने दूसरे ओवर के लिए आए और उन्होंने आते ही मैच का रुख बदल दिया। अश्विन ने अपने ओवर में दो अहम विकेट चटकाकर ना केवल पंजाब को झटका दिया, बल्कि एक नया इतिहास भी रच डाला।
अश्विन ने ओवर की दूसरी गेंद पर नेहल वढेरा को महज 9 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा। वहीं, इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को सिर्फ 1 रन पर चलता किया। इस दमदार प्रदर्शन के साथ अश्विन आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस मुकाबले से पहले अश्विन के नाम 183 विकेट थे और वो भुवनेश्वर कुमार (184 विकेट) और ड्वेन ब्रावो (183 विकेट) के पीछे थे। लेकिन इस मैच में दो विकेट लेकर उन्होंने भुवी और ब्रावो दोनों को पीछे छोड़ दिया और अब 185 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
अब अश्विन के पास आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है। फिलहाल पीयूष चावला इस स्थान पर हैं जिनके नाम 192 विकेट हैं। अश्विन को उनसे आगे निकलने के लिए अब सिर्फ 8 विकेट की जरूरत है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज इस समय कुछ इस प्रकार हैं:
- युजवेंद्र चहल – 206 विकेट
- पीयूष चावला – 192 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन – 185 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 184 विकेट
- ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
- सुनील नरेन – 182 विकेट
इसके अलावा अश्विन ने चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबलों में भी नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए और इस तरह चेन्नई बनाम पंजाब मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब उनके नाम इन मुकाबलों में कुल 19 विकेट हो गए हैं, जो पहले ड्वेन ब्रावो के पास था।