गुजरात टाइटंस से मिली करारी शिकस्त के बाद राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हार के बाद न केवल टीम की प्रदर्शन पर सवाल उठे, बल्कि कप्तान संजू सैमसन समेत खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। ये सज़ा उन्हें मैच के दौरान स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर दी गई है। IPL की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस जुर्माने की पूरी जानकारी साझा की गई है।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि मैच खेलने वाले सभी अन्य खिलाड़ियों, जिनमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल हैं, पर या तो 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है।
ये IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की स्लो ओवर रेट से जुड़ी दूसरी गलती थी। इससे पहले जब पहली बार टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई थी, तब रियान पराग कप्तान थे और उन्हें 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा था।
अगर मैच की बात करें, तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। साई सुदर्शन ने शानदार 82 रनों की पारी खेली। जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और केवल 159 रन पर सिमट गई, जिससे उन्हें 58 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में से 3 गंवाए हैं और फिलहाल वो तालिका में 7वें स्थान पर है।

