
हाल के वर्षों में घरों को हराभरा और सुंदर बनाने का चलन काफी बढ़ गया है। खासकर बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग अपनी बालकनी को पौधों से सजाना पसंद करते हैं। घर में लगे पौधे न केवल देखने में आकर्षक लगते हैं, बल्कि ये कई तरह से फायदेमंद भी होते हैं। मनी प्लांट, स्नेक प्लांट जैसे कई पौधे होते हैं जो न केवल हवा को शुद्ध करते हैं बल्कि घर में सुख-समृद्धि भी लाते हैं। मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे लगाना बेहद आसान है – इसे आप मिट्टी या फिर पानी दोनों में उगा सकते हैं। गर्मियों में यदि सही देखभाल की जाए तो मनी प्लांट तेजी से बढ़ता है और नई-नई पत्तियां भी निकलने लगती हैं।
मनी प्लांट को तेजी से बढ़ाने के लिए क्या करें?
अगर आपने मनी प्लांट को मिट्टी में लगाया है, तो यह बेल की तरह तेजी से फैलता है। गर्मी के मौसम में इसे नियमित रूप से पानी की जरूरत होती है, लेकिन ध्यान रहे कि मिट्टी की ऊपरी परत सूखने के बाद ही पानी दें। ज्यादा पानी देने से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं और पत्तियों का रंग पीला या काला होने लगता है।
गर्मियों में मनी प्लांट को हफ्ते में एक-दो बार हल्के पानी से नहलाना बहुत फायदेमंद होता है। इससे उसकी पत्तियों पर चमक आती है और पौधा और तेजी से बढ़ता है। साथ ही पत्तियों को साफ रखना भी जरूरी है ताकि वो धूल-मिट्टी से ढककर मुरझाएं नहीं। पौधे को सीधी धूप से बचाकर हल्की छाया वाली जगह में रखें।
हर 15 दिन में मनी प्लांट की मिट्टी को थोड़ा खुरचें (गुड़ाई करें)। इससे मिट्टी में हवा पहुंचती है और पौधे की जड़ों को ऑक्सीजन मिलती है। आप वर्मीकंपोस्ट या कोकोपिट जैसे जैविक खाद भी डाल सकते हैं। कोकोपिट डालने के बाद पानी की मात्रा कम कर दें क्योंकि यह नमी बनाए रखता है।
अगर पत्तियां पीली हो रही हैं तो उन्हें काटकर हटा देना चाहिए। इससे पौधे में ऊर्जा बचती है और नई पत्तियां जल्दी आती हैं। हफ्ते में एक बार किसी नेचुरल खाद जैसे इस्तेमाल की गई चाय की पत्ती या हल्की मात्रा में बेकिंग सोडा घुले पानी का प्रयोग किया जा सकता है।
यदि मनी प्लांट पानी में और कांच की बोतल में लगा है, तो हफ्ते में एक बार उसका पानी जरूर बदलें। बेहतर होगा कि आरओ (RO) का पानी इस्तेमाल करें। पानी बदलते समय पत्तियों को भी अच्छे से धो लें और फिर दोबारा बोतल में रखें। अगर पानी में जड़ें बहुत ज्यादा बढ़ गई हों, तो पौधे को मिट्टी में शिफ्ट कर देना चाहिए।
इन आसान तरीकों से आप अपने मनी प्लांट को तेजी से बढ़ा सकते हैं और घर की सुंदरता के साथ-साथ वातावरण भी ताजगी भरा बना सकते हैं।