Posted By : Admin

अमेरिका की टैरिफ नीति भी नहीं रोक पाई चीन का निर्यात, उल्टा हुआ इज़ाफा

अमेरिका ने चीन पर भारी टैरिफ लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था पर इसका खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के निर्यातों पर 145% टैक्स लगाए जाने के बाद भी चीन का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। मार्च महीने में चीन के निर्यात में सालाना आधार पर 12.4% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि आयात में 4.3% की गिरावट आई। यह आंकड़े चीन सरकार ने सोमवार को जारी किए।

साल 2025 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) में चीन के निर्यात में 5.8% की बढ़त देखी गई, वहीं आयात में 7% की गिरावट हुई। अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष (ट्रेड सरप्लस) मार्च में 27.6 अरब डॉलर रहा, और अमेरिका को निर्यात में 4.5% की वृद्धि हुई। जनवरी से मार्च की तिमाही में यह व्यापार अधिशेष बढ़कर 76.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

अमेरिका को हो रहे व्यापार घाटे के चलते उसने चीन के निर्यात पर भारी टैक्स लगाए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की नई व्यापार नीतियों के तहत चीन से अमेरिका भेजी जाने वाली अधिकांश वस्तुओं पर अब 145 प्रतिशत तक का टैक्स लग रहा है। चीन के सीमा शुल्क प्रशासन के प्रवक्ता ने माना कि चीन एक जटिल और चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि चीन दबाव में नहीं आएगा। उन्होंने देश के बड़े घरेलू बाजार और विविध निर्यात संभावनाओं की ओर इशारा करते हुए भरोसा जताया।

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को मिली राहत
हालांकि अमेरिका ने कई चीनी वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाया है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के मामले में कुछ छूट दी गई है। जैसे कि आईफोन, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे उत्पादों पर केवल 20% टैक्स लगाया गया है। चीन ने अन्य वस्तुओं पर भी टैरिफ कम करने की मांग की है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य कई देशों के खिलाफ भी टैरिफ बढ़ाने के फैसले को फिलहाल 90 दिनों के लिए टाल दिया है। भारत भी उन देशों में शामिल है जो अब अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में जुटा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर सहमति बन सकती है।

Share This