Posted By : Admin

मुर्शिदाबाद में तनाव का माहौल, भय के साये में हिंदू समाज का पलायन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बने हुए हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और अधिकांश दुकानें बंद हैं। क्षेत्र में बीएसएफ और सीआरपीएफ समेत भारी संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। इस हिंसा को लेकर राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के नेता एक-दूसरे पर तीखे बयान दे रहे हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक, वक्फ अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद मुस्लिम बहुल इलाके मुर्शिदाबाद में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग भयभीत हैं। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के बावजूद स्थानीय हिंदुओं की चिंता कम नहीं हुई है। डर के माहौल में सैकड़ों हिंदू परिवार जान बचाकर पलायन कर रहे हैं। नदी मार्ग से एक हजार से ज्यादा लोग मालदा पहुंच चुके हैं, जिनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इन लोगों ने मालदा के एक स्कूल में शरण ली है। उनका कहना है कि दंगाइयों ने उन्हें निशाना बनाकर हमला किया।

पीड़ितों का आरोप है कि उपद्रवियों ने उनके घरों, दुकानों और मंदिरों में जमकर तोड़फोड़ की। कीमती सामान लूट लिया गया और महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। इतना ही नहीं, पीने के पानी में जहर मिलाए जाने का भी आरोप है, जिससे भय का माहौल और गहरा गया। इसी डर के चलते ये लोग मुर्शिदाबाद छोड़ने को मजबूर हुए।

केंद्र सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुर्शिदाबाद में और अधिक केंद्रीय बल भेजने का फैसला लिया है। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मालदा और बीरभूम के कुछ इलाकों में भी इंटरनेट सेवा बाधित की गई है।

राजनीतिक बयानबाजी तेज

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग मुर्शिदाबाद से पलायन कर मालदा पहुंचे हैं, वो अब भी लौटने की हालत में नहीं हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो ऐसे दंगाइयों से सख्ती से निपटने के लिए नया कानून लाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर मौजूदा राज्य सरकार ऐसा कोई कानून लाती है तो बीजेपी विधायक उसका समर्थन करेंगे।

वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी और टीएमसी दोनों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि दंगे वहीं होते हैं, जहां सरकार चाहती है। उन्होंने दोनों दलों पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

Share This