
पार्टी या किसी खास मौके पर जाने से पहले हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा दमकता हुआ नजर आए। इसके लिए अक्सर महिलाएं पार्लर का रुख करती हैं और महंगे गोल्ड फेशियल करवाती हैं। लेकिन पार्लर में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स से स्किन को नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में क्यों न घर पर ही नेचुरल चीजों से फेशियल करके वही ग्लो पाया जाए?
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर पर ही कुछ आसान घरेलू सामग्री से गोल्ड फेशियल कर सकती हैं – वो भी बिना किसी केमिकल्स के और मिनटों में।
गोल्ड फेशियल घर पर करने के स्टेप-बाय-स्टेप तरीके:
स्टेप 1: क्लींजिंग (चेहरे की सफाई)
सबसे पहले त्वचा की गहराई से सफाई करना जरूरी है ताकि सारी गंदगी और ऑयल हट जाए।
इसके लिए लें –
- 1/2 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच कच्चा दूध
इन दोनों को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 1 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
स्टेप 2: एक्सफोलिएशन (डेड स्किन हटाना)
अब बारी है स्किन को एक्सफोलिएट करने की, जिससे डेड स्किन हटे और ग्लो आए।
सामग्री:
- 1/2 चम्मच बेसन
- 1/2 चम्मच चावल का आटा
- टमाटर का रस (ताजा)
- अगर त्वचा रूखी हो, तो 1/2 चम्मच दही भी मिला सकते हैं।
इन्हें मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। अब टमाटर का एक स्लाइस लें, उसे इस पेस्ट में डुबोएं और चेहरे पर हल्के हाथों से 2 मिनट तक स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
स्टेप 3: फेशियल पैक (नेचुरल ग्लो के लिए)
स्किन को नमी और पोषण देने के लिए फेशियल पैक बेहद जरूरी है।
👉 बनाने की सामग्री:
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच दही
- 1/2 चम्मच हल्दी
सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर समान रूप से लगाएं। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
स्टेप 4: मॉइस्चराइजिंग (नमी बनाएं रखें)
फेशियल के बाद स्किन को हाइड्रेट करना जरूरी होता है।इसके लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार कोई भी मॉइस्चराइज़र या फिर एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
इस आसान से घरेलू गोल्ड फेशियल से आपकी त्वचा न सिर्फ दमकेगी, बल्कि प्राकृतिक रूप से निखरती भी नजर आएगी। अब पार्टी में जाने से पहले पार्लर जाने की ज़रूरत नहीं — क्योंकि अब पार्लर जैसा निखार मिलेगा आपके अपने घर में, कुछ ही मिनटों में!