
आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट दिया था, जिसे चेन्नई की टीम ने 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मैच में धोनी ने लखनऊ के बल्लेबाज़ आयुष बडोनी को स्टंप आउट कर दिया। इसी के साथ धोनी आईपीएल इतिहास में बतौर विकेटकीपर 200 खिलाड़ियों को आउट करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी विकेटकीपर इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था।
धोनी के नाम अब कुल 201 विकेट हैं, जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 182 खिलाड़ियों को आउट किया है।
गौरतलब है कि धोनी अब तक आईपीएल में 270 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3909 रन बनाए हैं। उनकी विकेटकीपिंग हमेशा से चर्चा में रही है। लगभग 44 साल की उम्र में भी धोनी गज़ब की फुर्ती से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हैं।