Posted By : Admin

थोक महंगाई में जबरदस्त गिरावट, आम लोगों को मिली राहत की सांस

आम जनता को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। ताज़ा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में थोक महंगाई दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 में थोक महंगाई दर सालाना आधार पर घटकर 2.05% पर आ गई है, जबकि जनवरी में यह दर 2.38% थी। विशेषज्ञों ने मार्च के लिए थोक महंगाई का अनुमान 2.5% लगाया था, लेकिन हकीकत में यह आंकड़ा इससे नीचे रहा।

सरकार का कहना है कि महंगाई में आई यह गिरावट खाद्य वस्तुओं, बिजली, कपड़े और अन्य विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में कमी के कारण हुई है। वहीं, थोक खाद्य महंगाई भी फरवरी के 5.94% से घटकर मार्च में 4.66% पर आ गई है। प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर भी फरवरी के 2.81% से गिरकर 0.76% पर पहुंच गई है।

हालांकि, मौसम विभाग की ओर से देशभर में गर्मी की लहर को लेकर जारी की गई चेतावनियों ने महंगाई को लेकर नई चिंताओं को जन्म दिया है। बोफा ग्लोबल रिसर्च के भारत और आसियान इकोनॉमिक रिसर्च हेड राहुल बाजोरिया का कहना है कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, वैसे-वैसे फलों और सब्जियों की कीमतों में मौसमी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इससे पहले फरवरी में खुदरा महंगाई गिरकर सात महीने के निचले स्तर 3.61% पर पहुंच गई थी, जो जनवरी में 4.31% थी। सरकार मंगलवार शाम को मार्च महीने की खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी करने वाली है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने हाल ही में बताया कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी के चलते महंगाई में गिरावट आई है, और आने वाले वित्त वर्ष 2025-26 में इसमें और नरमी आने की उम्मीद है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना है। रिजर्व बैंक ने अनुमान जताया है कि पूरे वित्त वर्ष 2025-26 में महंगाई औसतन 4% के आसपास रहेगी, जबकि इससे पहले फरवरी में इसका अनुमान 4.2% था। इस साल की चारों तिमाहियों में महंगाई दर क्रमशः 3.6%, 3.9%, 3.8% और 4.4% रहने का अनुमान है।

Share This