तीन साल के लंबे इंतजार के बाद IIT दिल्ली के छात्रों के चेहरे पर फिर से रौनक लौट आई है। संस्थान के अनुसार, इस साल अब तक 850 से अधिक यूनिक प्लेसमेंट ऑफर मिल चुके हैं, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे ज़्यादा हैं। तुलना करें तो, 2024 में 781, 2023 में 768 और 2022 में 712 ऑफर मिले थे। प्लेसमेंट सीजन अभी जारी है, ऐसे में ऑफर्स की यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
टॉप कंपनियों ने खोला ऑफर्स का खजाना
इस बार जिन प्रमुख कंपनियों ने दोहरी संख्या में ऑफर दिए हैं, उनमें अमेरिकन एक्सप्रेस, बार्कलेज, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, ब्लू स्टोन, ड्यूश इंडिया, गूगल, मीशो, ग्रेविटन रिसर्च कैपिटल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, पेयू, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स जैसे नाम शामिल हैं।
सरकारी कंपनियों ने भी दिखाई दिलचस्पी
सरकारी क्षेत्र की कंपनियों (PSUs) ने भी इस बार IIT दिल्ली के छात्रों में गहरी रुचि दिखाई है। भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स जैसी संस्थाओं ने छात्रों को ऑफर दिए हैं।
विदेशी ऑफर्स में भी उछाल
इस बार 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भी छात्रों को विदेशों में नौकरी के अवसर दिए हैं। इनमें नीदरलैंड, जापान, साउथ कोरिया, ताइवान, यूएई, इंग्लैंड और अमेरिका जैसे देशों की कंपनियां शामिल हैं।
हर छात्र ने चुनी अपनी राह
संस्थान द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक, 2024 में ग्रेजुएट होने वाले अंडरग्रेजुएट बैच के करीब 30% छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट से हटकर अपने कॅरियर की अलग राह चुनी। इनमें से 7% ने स्टार्टअप की शुरुआत की, 6% ने उच्च शिक्षा को प्राथमिकता दी और 17% छात्र सिविल या इंजीनियरिंग सर्विस की तैयारी में जुट गए। 2025 में पास होने वाले छात्रों के लिए भी ये रुझान प्रेरणा बन सकते हैं।

