इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 रन की करीबी हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं।
RR फ्रेंचाइजी ने दिया जवाब – “आरोप पूरी तरह झूठे”
राजस्थान रॉयल्स ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें झूठा और बेबुनियाद करार दिया है। टीम प्रबंधन ने इस मुद्दे पर एक आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि जयदीप बिहानी द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के. पवन, मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
क्या बोले जयदीप बिहानी?
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में जयदीप बिहानी ने कहा,
“राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी और आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे, फिर भी टीम हार गई। यह बात समझ से परे है। इससे लगता है कि मैच में कुछ गड़बड़ी हो सकती है।”
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2013 में RR के कुछ खिलाड़ियों का नाम स्पॉट फिक्सिंग में सामने आया था और टीम के मालिक राज कुंद्रा पर सट्टेबाजी के आरोप लगे थे। इसके चलते 2016 और 2017 में टीम को बैन भी किया गया था। बिहानी ने इस पूरे मामले की BCCI और अन्य जांच एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है।
उनका कहना है कि इस तरह की हार न केवल टीम की छवि को धूमिल करती है बल्कि युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर भी गहरा असर डालती है।
ऐसा था मैच का रोमांचक अंत
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे। क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर जैसे दमदार बल्लेबाज़ मौजूद थे। गेंदबाज़ी की कमान LSG की ओर से आवेश खान के हाथ में थी। आवेश ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अंतिम ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और लखनऊ ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

