Posted By : Admin

श्रेयस अय्यर की बड़ी चूक पर BCCI ने लिया एक्शन, लगाई भारी पेनल्टी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अंदाज में फॉर्म में वापसी करते हुए 72 रनों की शानदार और मैच जिताऊ पारी खेली। हाल के मुकाबलों में बल्ले से शांत दिखे अय्यर इस मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ नजर आए और अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि जीत के बाद उन्हें एक बड़ा झटका भी लगा, जब बीसीसीआई ने धीमी ओवर गति के चलते उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।

मैच के दौरान पंजाब किंग्स की टीम अपने निर्धारित ओवर समय से लगभग दो ओवर पीछे थी। इसी वजह से 19वें ओवर की शुरुआत से पहले उन्हें एक अतिरिक्त फील्डर 30-गज के घेरे के अंदर रखना पड़ा। मैच समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता के नियम 2.22 के तहत कार्रवाई करते हुए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि, यह इस सीजन में उनकी पहली गलती थी, इसलिए सिर्फ आर्थिक दंड लगाया गया।

इस मुकाबले में शानदार पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने ऑरेंज कैप की दौड़ में दोबारा अपनी जगह मजबूत की है। उन्होंने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 51.42 की औसत से 360 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का रहा है और वे तीन बार नाबाद भी लौटे हैं। उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी 97* रन रही है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था।

Share This