आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बरकरार है। टीम के अभी तीन मुकाबले शेष हैं, जो बेहद निर्णायक साबित हो सकते हैं। दिल्ली फिलहाल 13 अंकों और +0.362 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है।
हालांकि, टीम को बड़ा झटका तब लगा जब खबर आई कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस बारे में टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है।
मैकगर्क का प्रदर्शन इस सीजन में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। छह मैचों में उन्होंने सिर्फ 55 रन बनाए, जिसमें 38 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वो न तो टिक पाए और न ही टीम को ठोस शुरुआत दिला सके। ऐसे में कप्तान अक्षर पटेल ने उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया। गौरतलब है कि दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 9 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था।
इस बीच टीम को अन्य विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर भी संशय है। मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), फॉफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स (दक्षिण अफ्रीका) ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे शेष मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं।
दिल्ली कैपिटल्स को अपने बचे हुए तीन मुकाबले 18 मई को गुजरात टाइटंस, 21 मई को मुंबई इंडियंस और 25 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। ये सभी मैच टीम के प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बेहद अहम होंगे।

