Posted By : Admin

इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का जलवा, आंकड़े देख हर कोई रह गया हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से करने जा रही है, जहां टीम को मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की कठिन सीरीज़ खेलनी है। इस अहम दौरे से पहले टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिनमें सबसे बड़ा सवाल नए टेस्ट कप्तान को लेकर है। इस रेस में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं – युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह। जहां गिल को अब भी टेस्ट प्रारूप में अपनी स्थिरता साबित करनी है, वहीं बुमराह का अनुभव और विदेशी धरती पर उनका रिकॉर्ड उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है।

जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 8 टेस्ट मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 15 पारियों में कुल 37 विकेट हासिल किए हैं, उनका औसत 23.78 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन देकर 5 विकेट का है, और वह इंग्लैंड में अब तक दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उनकी इकॉनमी रेट भी केवल 2.74 रही है, जो उनकी नियंत्रण क्षमता को दर्शाता है। यदि इंग्लैंड के खिलाफ उनका कुल प्रदर्शन देखा जाए, तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में कुल 60 विकेट 22.16 के औसत से लिए हैं।

बुमराह का टेस्ट करियर अब तक बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने कुल 45 टेस्ट मुकाबलों में 205 विकेट चटकाए हैं, वो भी शानदार 19.40 की औसत से। इसके साथ ही वह 13 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, जो उनकी निरंतरता और मैच जिताने की क्षमता को दर्शाता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि वे इंग्लैंड दौरे से पहले पूरी तरह फिट रहें, ताकि वे अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन दे सकें और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकें।

Share This