Posted By : Admin

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार अब तक बाकी, क्या टीम इंडिया इस बार इतिहास रचेगी?

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। पिछली बार जब टीम इंडिया 2021-22 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तब पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। हालांकि उस सीरीज में कुछ बेहतरीन जीत दर्ज की गई थीं, लेकिन ट्रॉफी भारत के नाम नहीं हो सकी।

इंग्लैंड में सीरीज जीतना बना हुआ है बड़ी चुनौती

भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की सरज़मीं हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है। 2007 के बाद से अब तक भारत को वहां टेस्ट सीरीज जीतने का स्वाद नहीं मिल पाया है। उस साल राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद से हर दौरे में या तो बराबरी हुई या फिर हार हाथ लगी।

2022 में आई थी उम्मीद की किरण, लेकिन अधूरा रह गया सपना

2021-22 की टेस्ट सीरीज में भारत ने दमदार खेल दिखाया। एक समय ऐसा भी था जब लग रहा था कि भारत इस बार इतिहास रच देगा, लेकिन अंत में मामला बराबरी पर खत्म हुआ। यह सीरीज साबित करती है कि इंग्लैंड में जीतना कितना मुश्किल काम है — पिच की परिस्थितियाँ, मौसम और घरेलू टीम का अनुभव सभी बड़ी बाधाएँ बनते हैं।

नए युग की शुरुआत या नई मुश्किलें?

इस बार टीम इंडिया के सामने एक और बड़ी परीक्षा है — रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा। दोनों खिलाड़ी भले ही हालिया फॉर्म में न रहे हों, लेकिन उनका अनुभव और दबाव में खेलने की काबिलियत टीम के लिए बेशकीमती थी। अब सवाल यह है कि कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी? और क्या युवा खिलाड़ी इतने बड़े मंच पर खुद को साबित कर पाएंगे?

भारत की टेस्ट टीम अब एक बदलाव के दौर से गुजर रही है। नई कप्तानी, युवा खिलाड़ियों की टोली और इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियाँ — ये सब मिलकर इस दौरे को बेहद दिलचस्प बना देते हैं। क्या टीम इंडिया 17 साल के सूखे को खत्म कर पाएगी? इसका जवाब आने वाले महीनों में मिलेगा, लेकिन एक बात तय है — यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा।

Share This