इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों का शेड्यूल जारी होने के बाद से सभी टीमें उन विदेशी खिलाड़ियों के विकल्प ढूंढने में लगी हैं जो अब भारत वापस नहीं लौट रहे। इस स्थिति में सबसे ज़्यादा परेशानी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को होती दिखाई दे रही है। इस सीजन की शुरुआत दिल्ली ने शानदार तरीके से की थी, लेकिन हाल के कुछ मुकाबलों में टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। फिर भी दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। हालांकि, प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है।
मिचेल स्टार्क के बाद अब फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फरेरा के भी बाकी बचे मैचों में न खेलने की खबर सामने आ चुकी है। ये तीनों खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम रहे हैं। स्टार्क ने गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया था, वहीं डु प्लेसिस ने बल्लेबाज़ी में अहम भूमिका निभाई थी। उनके न होने से टीम की ताकत पर असर पड़ सकता है।
दिल्ली को अब लीग स्टेज में तीन और मुकाबले खेलने हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे ये तीनों मैच जीतना अनिवार्य होगा। ऐसे में स्टार्क और डु प्लेसिस की गैरहाजिरी दिल्ली की उम्मीदों पर भारी पड़ सकती है।
हालांकि, टीम के लिए एक राहत की खबर ये है कि दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स टीम में वापसी कर रहे हैं और वह बाकी बचे मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा टीम के पास सादिकुल्लाह अटल और दुष्मंता चमीरा के रूप में दो और विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। वहीं, जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़े गए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एनओसी नहीं मिली है, जिससे उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

