Posted By : Admin

10 दिन बाद होगा ऑरेंज कैप का बड़ा बदलाव, सूर्या की राजगद्दी होगी खत्म, देखें कौन बनेगा नया बादशाह

    IPL 2025 में करीब दस दिनों के ब्रेक के बाद फिर से मैदान पर क्रिकेट का वह रोमांच लौटने वाला है, साथ ही ऑरेंज कैप की जंग भी दिलचस्प मोड़ लेने को है। इस सीजन मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किए हुए हैं। उन्होंने 6 मई से इस कप को संभाले रखा है, लेकिन अब उनकी इस हैसियत को सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली से मिलने वाला है।

    विराट कोहली इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। 11 मैचों में उन्होंने 500 से अधिक रन बना लिए हैं और अब वो सूर्यकुमार को पीछे छोड़ने के करीब हैं। आज आरसीबी का सामना केकेआर से है, जहां कोहली ने पहले भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अगर कोहली आज मैच में सिर्फ 6 रन बना लेते हैं, तो वे IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और सूर्यकुमार को दूसरे स्थान पर धकेल देंगे।

    सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन अब तक 12 पारियों में कुल 510 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम 11 मैचों में 505 रन हैं। इसके अलावा, गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 509 रन और कप्तान शुभमन गिल 508 रन बनाकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। कोहली आज इन तीनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।

    IPL 2025 में टॉप रन स्कोरर्स की सूची इस प्रकार है:

    • सूर्यकुमार यादव – 510 रन
    • साई सुदर्शन – 509 रन
    • शुभमन गिल – 508 रन
    • विराट कोहली – 505 रन
    • जोस बटलर – 500 रन
    • यशस्वी जायसवाल – 473 रन

    सूर्यकुमार, सुदर्शन, गिल और कोहली के अलावा जोस बटलर और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं। बटलर ने 500 रन पूरे कर लिए हैं, जबकि जायसवाल भी इस आंकड़े के करीब हैं और आगे निकलने की कोशिश में हैं। लेकिन फिलहाल सबसे रोमांचक मुकाबला सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच ही देखने को मिलेगा। अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या कोहली आज ही सूर्यकुमार को पीछे छोड़ेंगे या यह मुकाबला अगले मैचों तक जारी रहेगा।

    Share This