Posted By : Admin

IPL में डबल रिप्लेसमेंट की घोषणा, RCB ने जिम्बाब्वे के तूफानी गेंदबाज को किया शामिल

    आईपीएल 2025 में अब तक कुल 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान तीन टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि चार टीमें इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अब सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसे हासिल करने के लिए तीन टीमों – मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स – के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चौथी टीम कौन बनेगी जो प्लेऑफ में पहुंचेगी।

    इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने-अपने दल में बदलाव की घोषणा की है। कोलकाता ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल के स्थान पर घरेलू क्रिकेटर शिवम शुक्ला को टीम में शामिल किया है। पॉवेल को टॉन्सिल की सर्जरी करानी है, जिस कारण वह सीजन के बाकी मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। शिवम शुक्ला, जो मध्य प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें 30 लाख रुपये में साइन किया गया है। KKR अपना आखिरी मैच 25 मई को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, और देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिवम को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।

    वहीं, आरसीबी ने भी अपने तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की जगह नया नाम शामिल किया है। अब जिम्बाब्वे के अनुभवी पेसर ब्लेसिंग मुजारबानी RCB से जुड़ेंगे। यह बदलाव 26 मई 2025 से लागू होगा, यानी वह प्लेऑफ में टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। मुजारबानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 70 टी20 मैचों में 78 विकेट झटक चुके हैं और साथ ही 12 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें RCB ने 75 लाख रुपये में साइन किया है। RCB को लीग चरण में अभी दो मुकाबले खेलने हैं – पहला 23 मई को SRH के खिलाफ और दूसरा 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध।

    Share This