आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में होने वाला है. हालांकि आज बारिश की सम्भावना ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बारिश इस मुकाबले में बाधा डाल सकती है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर आज बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ और फिर रिजर्व डे पर भी खेल संभव नही हो पाया, तो कौन सी टीम विजेता घोषित की जाएगी?
BCCI के आधिकारिक नियमों के अनुसार,अगर फाइनल और रिजर्व डे दोनों ही दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है,तो लीग चरण की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
इस स्थिति में पंजाब किंग्स,जिसने आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में पहला स्थान हासिल किया था, वही ट्राफी का हकदार मानी जाएगी. यानी बारिश अगर खेल बिगाड़ती है,तो पंजाब किंग्स को उनके स्थिर प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है. वहीं,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह स्थिति निराशाजनक हो सकती है,जो अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है.
फाइनल मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. BCCI ने IPL 2025 के फाइनल के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया है, जो कि 4 जून को होगा. 3 जून को होने वाले महामुकाबले में अगर बारिश के कारण खेल नहीं हो पाता है, तो मैच को अगले यानी रिजर्व डे के दिन पूरा कराने की कोशश की जाएगी.
रिपोर्ट के अनुसार , 3 जून की शाम अहमदाबाद में बारिश की संभावना बनी हुई है. शाम 6:00 बजे तक बारिश की संभावना 51 प्रतिशत है,जो मैच शुरू होने तक घटकर 5-2 प्रतिशत तक आ सकती है. हालांकि, अगर दोनों दिन बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है, तो BCCI के नियम अनुसार पंजाब किंग्स को चैंपियन का खिताब दिया जाएगा.

