Posted By : Admin

जेपी नड्डा के दावों पर अखिलेश यादव का बयान,कहा- मुझे नहीं लगता दिल्ली और लखनऊ में तालमेल है

लखनऊ – सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा के दावों पर पलटवार किया है.पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश ने नड्डा के उन दावों पर टिप्पणी की जिसमें केंद्र सरकार के 11 साल पूरा होने पर अनेक दावे किए गए थे.

अखिलेश ने कहा कि जो योजनाएं चल रही है उससे यह नहीं लगता है कि दिल्ली और लखनऊ में कोई तालमेल है। अगर प्रधानमंत्री जी ने गोद लिया कोई गांव और उसकी तस्वीर नहीं बदली तो प्रश्न चिन्ह लगता है उत्तर प्रदेश की सरकार पर. दिल्ली की सरकार के 11 साल, उत्तर प्रदेश की सरकार के 9 साल, इन दोनों को जोड़ दे तो 20 साल की सरकार का लेखा-जोखा सरकार को देना पड़ेगा कि जनता के बीच में क्या किया है.

बता दें सोमवार, 9 जून को एक प्रेस वार्ता में जेपी नड्डा ने कहा था कि पिछले 11 वर्षों में हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं. देश मान चुका था कि ये संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया. लोकसभा में टर्नआउट 58.46 प्रतिशत रहा, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 प्रतिशत रहा. ये बदलाव, मोदी सरकार के कड़े निर्णयों की वजह से आया है.

Share This