Posted By : Admin

किडनी में गड़बड़ी के संकेत: अगर इन हिस्सों में दर्द हो, तो हो जाएं सावधान!

किडनी हमारे शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है जो न सिर्फ खून को साफ करता है, बल्कि शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने और पानी-सोडियम का संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अगर किडनी अपना काम ठीक ढंग से न कर पाए, तो इसका असर शरीर के कई हिस्सों में दर्द और सूजन के रूप में दिखाई देने लगता है
किडनी की खराबी का सबसे आम लक्षण कमर के निचले हिस्से या पीठ में दर्द है। यह दर्द शुरुआत में हल्का होता है, लेकिन धीरे-धीरे तीव्र हो सकता है। यह आमतौर पर कमर के उसी हिस्से में होता है जहां किडनी स्थित होती है। अगर यह दर्द लगातार बना रहे या दवा लेने के बाद भी राहत न मिले, तो यह किडनी इंफेक्शन, पथरी या फेलियर का संकेत हो सकता है।
किडनी ठीक से काम न करे तो शरीर में विषैले तत्व जमा होने लगते हैं, जिससे पेट में जलन, मरोड़ या गैस जैसी तकलीफें हो सकती हैं। यह दर्द अक्सर अपच जैसा लगता है लेकिन जब पेशाब में रंग या गंध में बदलाव हो, तब यह संकेत किडनी संबंधी गंभीर समस्या की तरफ इशारा करता है |
किडनी खराब होने पर शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिसका पहला असर पैरों और जांघों में दिखाई देता है। अगर सुबह उठते ही पैरों में सूजन नजर आए और दिन के साथ वह और बढ़ जाए, तो यह किडनी फेल होने का शुरुआती लक्षण हो सकता है| किडनी शरीर से टॉक्सिन्स और अतिरिक्त यूरिया को बाहर निकालने में असमर्थ हो जाती है तो उसका असर दिल और फेफड़ों पर भी पड़ता है। इससे सांस लेने में दिक्कत, सीने में जकड़न और पसलियों के नीचे दर्द हो सकता है। ऐसे लक्षण खासतौर पर तब दिखाई देते हैं जब किडनी की स्थिति गंभीर हो चुकी होती है |
किडनी की बीमारी से शरीर का ब्लड प्रेशर असंतुलित हो सकता है। अगर सिरदर्द लगातार हो और विशेषकर आंखों के पीछे दर्द महसूस हो तो यह हाई बीपी और किडनी फंक्शन के खराब होने की निशानी हो सकती है। साथ ही पानी और नमक के असंतुलन के कारण दिमाग पर दबाव बढ़ता है, जिससे सिर भारी लगता है।
अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी बार-बार नजर आ रहे हैं या लंबे समय से बने हुए हैं, तो इन्हें नज़रअंदाज़ न करें। समय रहते चिकित्सकीय सलाह लेकर जांच करवाना ही समझदारी है। किडनी की देखभाल ज़रूरी है, क्योंकि इसकी अनदेखी बड़े खतरे का कारण बन सकती है।

Share This