Posted By : Admin

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पीएम मोदी का दर्द छलका, बोले- ‘इस क्षति का दर्द सालों तक रहेगा’, घायलों से की मुलाकात

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश हो जाने की भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दुखद हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस भयावह दुर्घटना में केवल एक शख्स ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार—ही जीवित बच पाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून को घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से भी मुलाकात की।प्रधानमंत्री सबसे पहले सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से सीधे मेघाणी नगर पहुंचे, जहां यह विमान रिहायशी इलाके के एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। मौके पर पहुंचकर उन्होंने हालात की समीक्षा की और राहत कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद वे सिविल अस्पताल पहुंचे और वहां घायल लोगों से मुलाकात की। घायल रमेश विश्वास कुमार से बातचीत के दौरान रमेश ने बताया कि उड़ान भरते ही कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हुआ और विमान तेजी से नीचे गिरने लगा। प्रधानमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और उनका हौसला भी बढ़ाया। इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। उनका दर्द सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।” आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर बेहद दुखद था। राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। इस त्रासदी में अपनों को खोने वालों के साथ हमारी पूरी संवेदना है।”
विमान ने 12 जून को दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ किया था, लेकिन मात्र दो मिनट बाद 1:40 बजे यह हादसे का शिकार हो गया। टेक ऑफ के बाद विमान महज 625 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाया था कि उसमें तकनीकी खराबी के कारण संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में मारे गए यात्रियों में भारतीय नागरिकों के साथ-साथ ब्रिटेन, कनाडा और पुर्तगाल के लोग भी शामिल थे। टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की है। यह हादसा न सिर्फ तकनीकी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है, बल्कि देशभर में गहरे शोक का कारण भी बना है। पीएम मोदी के शब्दों में—यह दर्द सालों तक हमें झकझोरता रहेगा।

Share This