Posted By : Admin

क्या भविष्य के कप्तान हैं साई सुदर्शन? गांगुली-द्रविड़-कोहली से अनोखा संयोग, तारीख भी है खास

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत कर दी है और इस नई शुरुआत में एक नया चेहरा भी शामिल हुआ है — साई सुदर्शन। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में इस युवा बल्लेबाज़ को डेब्यू का मौका मिला है। लेकिन इस डेब्यू के पीछे एक दिलचस्प और ऐतिहासिक संयोग छिपा है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
20 जून 2025 को जब साई सुदर्शन ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट खेला, तो उसी तारीख को इतिहास में तीन बड़े नामों ने भी टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
20 जून 1996 – सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में लॉर्ड्स पर टेस्ट डेब्यू किया था।
20 जून 2011 – विराट कोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया।
इन तीनों खिलाड़ियों में एक चीज़ और सामान्य थी – उन्होंने सिर्फ भारत के लिए शानदार पारियां ही नहीं खेलीं, बल्कि देश की कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई। अब जब साई सुदर्शन का डेब्यू भी इसी तारीख को हुआ है, तो फैंस कयास लगा रहे हैं – क्या साई भी भविष्य में कप्तान बनने की राह पर हैं?
तमिलनाडु के इस बल्लेबाज़ ने IPL 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, और उसी फॉर्म की बदौलत उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली। चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें डेब्यू कैप पहनाकर सम्मानित किया। हालांकि, शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे साई सुदर्शन पहली ही गेंदों में दबाव में आ गए और बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा। भले ही शुरुआत फीकी रही, लेकिन क्रिकेट फैंस को साई में भविष्य की चमक दिखाई दे रही है। भारत की टीम यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भले ही डेब्यू में रन नहीं बने, लेकिन इतिहास से जुड़ा संयोग और साई की काबिलियत क्रिकेट फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर रही है – क्या यह युवा बल्लेबाज़ एक दिन भारत की कमान संभालेगा?

Share This