भारतीय क्रिकेट के पूर्व महान स्पिनर दिलीप दोशी का 77 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से भारतीय खेल जगत शोक में डूब गया है। सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और पार्थिव पटेल जैसे क्रिकेट जगत के कई बड़े नामों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिलीप दोशी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने लिखा,
“मैं 1990 में पहली बार ब्रिटेन टूर पर दिलीप भाई से मिला था। उस दौरे में उन्होंने नेट्स पर मुझे गेंदबाजी की थी। वह हमेशा मुझे पसंद करते थे और मैं उनका बहुत सम्मान करता था। दिलीप भाई बेहद गर्मजोश और नेकदिल इंसान थे। मैं उनसे क्रिकेट को लेकर की गई गहरी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।”
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा,
“भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी के निधन की खबर सुनकर हम शोकाकुल हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अपनी कला से समृद्ध किया। उनका लंदन में निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
रवि शास्त्री (पूर्व कप्तान व कोच): “दिलीप दोशी के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। वे न सिर्फ एक शानदार गेंदबाज थे, बल्कि दिल से सज्जन और बेहद शालीन इंसान भी थे। परिवार को मेरी संवेदनाएं।”
अनिल कुंबले (पूर्व कप्तान): “दिलीप भाई के निधन की खबर दिल को झकझोर देने वाली है। भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।”
पार्थिव पटेल (पूर्व विकेटकीपर): “अब तक विश्वास नहीं हो रहा कि दिलीप अंकल हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने जीवन में जो प्रभाव डाला, वो हमेशा मेरे साथ रहेगा। मैं सदमे में हूं।”
दिलीप दोशी ने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले थे। अपने समय के बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनरों में शुमार दिलीप दोशी ने भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाने में भूमिका निभाई थी।
उनका जाना क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

