Posted By : Admin

इंडिया इंग्लॅण्ड टेस्ट – तीसरे दिन चला सिराज-आकाशदीप का मैजिक

बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन जोड़ लिए हैं, जिससे उनकी कुल बढ़त 244 रनों तक पहुंच गई है। भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई। तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।

दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने अपने स्कोर 77/3 से आगे खेलना शुरू किया। मोहम्मद सिराज ने शुरुआती ओवरों में ही जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। रूट केवल 22 रन बना सके। इंग्लैंड का स्कोर 84 रन पर 5 विकेट हो गया था, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को संकट से उबारा।

हैरी ब्रूक ने 158 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि जैमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 303 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 387 रन था, लेकिन इसके बाद महज 21 रनों के भीतर बाकी 5 विकेट गिर गए और इंग्लैंड की पारी 407 रनों पर खत्म हुई। भारत को पहली पारी में 180 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे घातक गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 विकेट लिए। सिराज विदेशी सरजमीं पर भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में शुमार हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बाद अब उन्होंने इंग्लैंड में भी 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। उनके साथ आकाशदीप ने भी 4 विकेट लेकर शानदार योगदान दिया। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर इंग्लैंड के सभी 10 विकेट चटकाए

Share This