Posted By : Admin

लॉर्ड्स में भारत की हार के बाद भड़के सौरव गांगुली

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली लॉर्ड्स की हार के बाद बयान सामने आया है सुअरव ने कहा की वह लॉर्ड्स में मिली हार के बाद निराश हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने मंगलवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में असाधारण प्रतिभा है, बावजूद इसके 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल एंड टीम तीसरा टेस्ट हार गई. गांगुली ने इस हार का दोषी टॉप आर्डर को बताया. भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गई है.

इंडियन रेसिंग लीग और एफ 4 इंडिया चैम्पियनशिप कार्यक्रम के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में सौरव गांगुली से लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं इस हार से निराश हूं. बल्लेबाजी के तरीके से निराशा हुई. ये लक्ष्य (193) हासिल करना चाहिए था. रवींद्र जडेजा ने संघर्ष किया, मुझे लगता है कि टीम इंडिया में जो प्रतिभा है उससे वो (भारतीय खिलाड़ी) मुझसे ज्यादा निराश हुए होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये 2-1 की बढ़त बनाने का अच्छा मौका था. 190 तक नहीं पहुंचने से वो निराश होंगे, खासकर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की क्वालिटी को देखते हुए.”

सौरव गांगुली ने कहा कि टॉप आर्डर बल्लेबाज अगर थोड़ा अच्छा खेलते तो मैच का नतीजा कुछ और होता. बता दें कि यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में बिना खता खोले आउट हो गए थे. शुभमन गिल 6 और ऋषभ पंत 9 रन ही बना पाए थे. तीसरे नंबर पर करुण नायर भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. केएल राहुल (39) ने थोड़ी अच्छी बल्लेबाजी की और अंत में रवींद्र जडेजा (61) अकेले लड़ते रहे.

सौरव गांगुली ने कहा, “अगर टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने थोड़ा भी संघर्ष किया होता तो ये मैच भारत के पक्ष में होता.” इस दौरान उनसे रवींद्र जडेजा के भविष्य को लेकर पूछा गया कि आप उनके आगे के करियर को किस तरह देखते हो? इस पर गांगुली ने कहा, “वह असाधारण प्लेयर हैं. बैटिंग, फील्डिंग और गेंदबाजी में अहम योगदान देते हैं. वह लगभग 80 टेस्ट और 200 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं. जडेजा टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. वह आगे खेलना जारी रखेंगे.”

Share This