Posted By : Admin

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, पहलगाम हमले का माना जिम्मेदार

अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को करारा झटका देते हुए द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। TRF, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक मुखौटा संगठन है, जिसका मुख्यालय पाकिस्तान में है और वहीं से संचालित होता है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे लेकर विस्तृत जानकारी दी, जिसमें TRF को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहराया गया, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी।

‘द हिंदू’ के अनुसार, रुबियो ने TRF को लश्कर का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह संगठन 2008 के मुंबई हमले के बाद भारत में नागरिकों के लिए सबसे घातक आतंकी संगठन साबित हुआ है। उन्होंने इस घोषणा को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की थी और यह भारतीय सुरक्षा बलों पर हमलों में भी शामिल रहा है।

इस घोषणा से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, जो आतंकी संगठनों को पनाह देकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता रहा है। TRF पर अब कड़े प्रतिबंध लगने की संभावना है। भारत ने पहलगाम हमले का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका के संयुक्त संकल्प को दर्शाता है।

Share This