Posted By : Admin

“ट्रंप का दावा: भारत-रूस मिलकर वैश्विक अर्थव्यवस्था को कर सकते हैं कमजोर”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस पर निशाना साधते हुए भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा के बाद ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें भारत-रूस के लेन-देन की परवाह नहीं है। उन्होंने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को “मरी हुई” बताते हुए कहा कि अमेरिका का भारत और रूस के साथ व्यापार नगण्य है और इसे ऐसा ही रहने देना चाहिए। ट्रंप ने भारत के उच्च टैरिफ को दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक करार दिया।

ट्रंप ने पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव पर भी हमला बोला, जिन्होंने रूस-अमेरिका तनाव को युद्ध का कारण बताया था। ट्रंप ने मेदवेदेव को उनके बयानों पर सावधान रहने की चेतावनी दी।

भारत और रूस के बीच दशकों पुराने रणनीतिक संबंध हैं, जिसमें रक्षा उपकरण, S-400 वायु रक्षा प्रणाली, क्रूड ऑयल और ऊर्जा संसाधनों का आयात शामिल है। अमेरिका इसे संदेह से देखता है, लेकिन भारत अपनी स्वायत्त और बहुपक्षीय विदेश नीति के तहत दोनों देशों के साथ संबंध बनाए रखे हुए है। भारत और अमेरिका के बीच निष्पक्ष और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर भी बातचीत चल रही है।

Share This