उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1:45 बजे खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि स्थानीय लोगों का दावा है कि 50-60 लोग लापता हैं। कई मकान, होटल और होमस्टे मलबे और पानी के सैलाब में बह गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
खीर गंगा नदी में अचानक आए सैलाब ने धराली गांव को मलबे और पानी की चपेट में ले लिया। स्थानीय निवासी राजेश पंवार के अनुसार, 10-12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, और 20-25 होटल व होमस्टे पूरी तरह नष्ट हो गए। प्रशासन के अनुसार, 40-50 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। धराली बाजार का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया, और सड़कें टूटने से राहत कार्यों में बाधा आ रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 50-60 लोग लापता हैं, और हर्षिल क्षेत्र में सेना के 8-10 जवान भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। भारतीय सेना की इबेक्स ब्रिगेड ने 10 मिनट के भीतर 150 जवानों के साथ राहत कार्य शुरू किया। NDRF, SDRF, ITBP, और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से बचाव कार्य में जुटी हैं।

