Posted By : Admin

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा: CRPF की गाड़ी खाई में गिरी, 3 जवान शहीद, 15 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवानों को ले जा रही एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह घटना उधमपुर के सेरवानी इलाके में हुई, जहां जवानों की एक टुकड़ी नियमित गश्त के बाद बेस कैंप लौट रही थी। बताया जा रहा है कि पहाड़ी मोड़ पर ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिसके चलते गाड़ी लगभग 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय पुलिस, सेना और आपदा राहत दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए उधमपुर मिलिट्री अस्पताल और कुछ को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

CRPF के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया:
“यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रारंभिक जांच में वाहन के ब्रेक फेल होने की संभावना जताई जा रही है। विस्तृत जांच जारी है।”

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गृह जिलों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रक्षा मंत्री और गृह मंत्रालय ने भी दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

Share This