तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के उप्पल थाना क्षेत्र के रामंतपुर गोखले नगर में जन्माष्टमी के उत्सव के दौरान एक भयानक हादसा हुआ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान नाच-गाने के साथ निकाले जा रहे रथ के बिजली के हाईटेंशन तारों से टकराने के कारण करंट लगने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
रथ जब बिजली के तारों के संपर्क में आया, तब उसे हाथ से खींच रहे नौ लोगों को करंट लगा। इस दर्दनाक हादसे में कृष्ण यादव (21), श्रीकांत रेड्डी (35), सुरेश यादव (34), रुद्र विकास (39) और राजेंद्र रेड्डी (45) की मौत हुई। घायल चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है और स्थानीय प्रशासन से ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग उठ रही है।
भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
इस हादसे ने जन्माष्टमी के पावन पर्व की खुशियों को भी गम में बदल दिया।

