Posted By : Admin

CORONA EFFECT- बिना हाथ लगाए बजेगी मंदिर की ‘घंटी’

हापुड़ – जनपद हापुड़ के अतुल जैन के चर्चे आज चारों तरफ हो रहे है कोरोना काल मे हापुड़ के रहने वाले अतुल जैन ने एक घंटी का अविष्कार किया जिसे एक सेंसर के मदद से बिना हाथ लगाए ही बजाया जा सकता है अतुल जैन ने श्री महावीर हनुमान मंदिर में अतुल जैन ने इस घण्टी को लगाया है। कोरोना काल में बंदिशें भले ही हट रही हैं, लेकिन सावधानी भी बहुत ही जरूरी है । कोरोना वायरस से थोड़ी राहत के बाद मंदिरों को खोलने के आदेशों के बाद श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिरो में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है

कोरोना ने यहाँ लाइफ स्टाइल चेंज कर दी है वही कई नए अविष्कार भी दे दिए है मंदिरो के कपाट 3 माह बंद रहने के बाद खोल दिए गए लेकिन श्रद्धालुओं के पहुचंने से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है परन्तु हापुड़ के एक व्यक्ति ने 12 हजार रूपये खर्च करने के बाद बिना हाथ लगाए घंटा बजने का अविष्कार कर डाला। जिसकी धूम आसपास के जनपदों में मची हुई है वही बताया जा रहा है की इस घंटे की डिमांड दिल्ली से लेकर बरेली से भी आ रही है

रिपोर्ट – राहुल

Share This