Posted By : Admin

IND vs PAK Asia Cup 2025: महंगी टिकटों के चलते हाईवोल्टेज मुकाबले के टिकट अब तक नहीं बिके, जानिए पूरी वजह l

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले की टिकटें अब तक पूरी तरह बिक नहीं पाई हैं, जबकि आमतौर पर ऐसे मैच के टिकट कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं। इस बार टिकटिंग पोर्टल्स और आयोजकों के लिए यह हैरान करने वाली स्थिति बन गई है.

सबसे महत्वपूर्ण वजह टिकटों की अत्यधिक महंगी कीमतें और पैकेज्ड सेल्स हैं। इस बार अधिकांश टिकटें या तो वीआईपी सुविधाओं के साथ पैकेज्ड बेची जा रही हैं या उनकी कीमतें इतनी ज्यादा हैं कि आम फैन उनकी पहुंच से बाहर हो गया है।

सबसे महंगा वीआईपी सुइट ईस्ट का रेट दो सीटों के लिए करीब 2.5 लाख रुपये है, जिसमें फूड, ड्रिंक्स, पार्किंग, वाईआईपी लाउंज, प्राइवेट एंट्रेंस जैसी सुविधाएं हैं।

रॉयल बॉक्स का रेट दो टिकट के लिए 2.3 लाख, स्काई बॉक्स ईस्ट 1.6 लाख और प्लेटिनम लेवल टिकट 75,659 रुपये है।

सबसे सस्ती जनरल टिकट का जोड़ा भी लगभग 10,000 रुपये में मिल रहा है.

इतनी अधिक कीमतों की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। कई पुराने क्रिकेट प्रेमियों ने कहा है कि वे पहली बार भारत-पाकिस्तान मैच ‘देख’ नहीं पाएंगे क्योंकि टिकट बहुत ज्यादा महंगे हैं. ऐसे मैच आमतौर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए जश्न की तरह होते हैं, लेकिन इस बार बहुत से फैंस खुद को स्टेडियम से दूर महसूस कर रहे हैं.

आयोजकों ने टिकटों को हॉस्पिटैलिटी पैकेज या प्रीमियम सुविधाओं के साथ जोड़कर बंडल किया है, जिससे साधारण वर्ग के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए इनकी पहुंच नहीं रह गई. यह रणनीति उल्टी पड़ती नजर आ रही है और स्टेडियम के कई हिस्से खाली रहने का डर बढ़ गया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का हर मुकाबला आमतौर पर ‘हॉटेस्ट टिकट’ माना जाता है। दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज न होने से यही इवेंट करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए खास बन जाता है. इसके बावजूद, मौजूदा परिस्थितियों में यह मुकाबला आम दर्शकों की जेब की पहुंच से बाहर हो गया है.

Share This