Posted By : Admin

ब्रेट ली की ऑल-टाइम T20 एशिया टीम: 5 भारतीय और 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिली जगह, लेकिन बाबर आजम नहीं शामिल l

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और विश्व क्रिकेट के दिग्गज नाम ब्रेट ली ने अपनी ऑल-टाइम T20 एशिया टीम का ऐलान किया है। इस टीम में भारत से 5 खिलाड़ियों को जगह दी गई है जबकि पाकिस्तान से केवल 2 दिग्गज क्रिकेटरों को सेलेक्ट किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए।

ब्रेट ली की इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। रोहित शर्मा और विराट कोहली को उन्होंने अपनी ऑल-टाइम एशिया टीम में निश्चित रूप से शामिल किया। इनके अलावा एमएस धोनी को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान जगह मिली। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। एक और भारतीय ऑलराउंडर/बल्लेबाज के रूप में चयन कर ब्रेट ली ने दिखाया कि भारतीय टीम ने T20 इतिहास में एशियाई क्रिकेट पर गहरी छाप छोड़ी है।

पाकिस्तान से उनके स्क्वॉड में शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक को शामिल किया गया। अफरीदी को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक स्पिन गेंदबाजी के लिए चुना गया जबकि मलिक को एशियाई T20 के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर में से एक मानकर इस लिस्ट में शामिल किया गया।

दुनियाभर में टी20 क्रिकेट के टॉप स्कोरर्स में शामिल बाबर आजम को टीम से बाहर रखने का फैसला फैंस को हैरान कर गया। हालांकि ब्रेट ली का मानना है कि उनकी टीम उन खिलाड़ियों का मिश्रण है जिन्होंने ना केवल आंकड़ों के आधार पर बल्कि मैच-विनिंग पारियों और लंबे समय तक खेल पर प्रभाव डालकर अपनी पहचान बनाई।

ऑल-टाइम T20 एशिया टीम (ब्रेट ली के अनुसार)
रोहित शर्मा (भारत)

विराट कोहली (भारत)

एमएस धोनी (भारत, कप्तान और विकेटकीपर)

जसप्रीत बुमराह (भारत)

एक और भारतीय स्टार (ऑलराउंडर/बल्लेबाज – अनुमानित हार्दिक पंड्या/युवराज सिंह में से कोई)

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

शोएब मलिक (पाकिस्तान)

इस टीम के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। भारतीय फैंस इसे भारत के क्रिकेटिंग दबदबे की पहचान मान रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम को बाहर किए जाने पर नाराजगी जता रहे हैं। वहीं, कई लोग अफगानिस्तान जैसे देशों के स्टार खिलाड़ियों को जगह न मिलने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

Share This