Posted By : Admin

लखनऊ कौशल विकास महोत्सव में भारी बारिश भी नहीं तोड़ सकी युवाओं का हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर लखनऊ कौशल महोत्सव ने रचा नया कीर्तिमान – 8,124 युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर
लखनऊ, 17 सितंबर 2025:
भारी बारिश और कठिन मौसम भी युवाओं के हौसले को रोक न सका। माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा और भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह की अगुवाई में, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी जी के सहयोग से कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज में आयोजित लखनऊ कौशल महोत्सव 2025 ने रोजगार और अवसरों की एक नई कहानी लिख दी।
कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक के साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी जी को नियुक्ति पत्र वितरण करना था, लेकिन मूसलाधार बारिश की वजह से यह समारोह स्थगित करना पड़ा।
-इसके बावजूद, महोत्सव में भागीदारी अद्भुत रही।
-कुल 30,387 युवाओं ने पंजीकरण कराया
-14,400 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ

  • और आखिरकार 8,124 उम्मीदवारों का चयन विभिन्न क्षेत्रों में किया गया – इलेक्ट्रॉनिक्स, BFSI, लॉजिस्टिक्स, आईटी-आईटीईएस और ऑटोमोटिव सहित। कुछ उम्मीदवारों को तो 4.8 लाख रुपये सालाना पैकेज तक की नौकरी मिली।
    सिर्फ रोजगार ही नहीं, बल्कि समाज सेवा भी इस महोत्सव का हिस्सा रही। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में 75 युवाओं ने रक्तदान किया और मेडिकल कैंप से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
    श्री नीरज सिंह ने कहा – “यह साबित करता है कि भारत का युवा प्रतिभा और आत्मविश्वास में किसी से पीछे नहीं। बारिश जैसी बाधाएँ भी इनके सपनों को नहीं रोक सकीं।”
    महोत्सव में 100 से अधिक कंपनियों और संस्थानों ने हिस्सा लिया। इसमें ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर, एयरोस्पेस और ग्रीन जॉब्स जैसे क्षेत्रों के साथ ही BHEL, BEL, HAL, BEML, मिधानी, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स और ONGC जैसी बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियाँ भी शामिल हुईं।
    कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा फ्यूचर स्किल्स ज़ोन, जहाँ युवाओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य के करियर विकल्पों से रूबरू होने का मौका पाया।
    इसके साथ ही, इंडिया स्किल्स 2025 के लिए पंजीकरण की शुरुआत भी यहीं से हुई, जिससे भारतीय युवा Worldskills International प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।
    हालाँकि, बारिश के कारण चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र उसी दिन नहीं दिया जा सका। इस पर मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री श्रीशैल मालगे ने भरोसा दिलाया कि – “सभी उम्मीदवारों का ऑनबोर्डिंग तय प्रक्रिया के अनुसार पूरा होगा। किसी भी प्रकार की मदद के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 1239626 या +91 88000 55555 पर संपर्क किया जा सकता है।”
    इस आयोजन में भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक मुकेश शर्मा, ओ०पी० श्रीवास्तव, उमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष विजय मौर्य सहित NSDC के CFO श्री राजेश स्वाईका भी उपस्थित रहे।
    लखनऊ कौशल महोत्सव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत का युवा बारिश की बूंदों की तरह हर कठिनाई को पार कर आगे बढ़ने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर लिया गया 7,500 रोजगार का संकल्प जब 8,124 पर पहुँचा, तो यह सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि “विकसित भारत @2047” की ओर बढ़ता एक मजबूत कदम है।
Share This