बरेली। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े कई शूटरों की गिरफ्तारी और एनकाउंटर के बाद अब पुलिस ने पूरे गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है धीरे- धीरे पुलिस के हाथ जैसे सुराग लगते गए पुलिस उन्ही सुरागों के मदत से मुजरिमो तक पहुंची ।
बरेली पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
शुक्रवार शाम बरेली के शाही थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस की टीम ने गैंग के दो शूटरों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथी अनिल को भी गिरफ्तार किया। दोनों के पास से एक पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद हुई है पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा है ।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रामनिवास राजस्थान के जैतारण के बेडकला गांव का निवासी है। वारदात से पहले वह बाइक चोरी करने की जिम्मेदारी संभाल रहा था। यही नहीं, 10 सितंबर की सुबह झुमका तिराहे पर उसकी मौजूदगी की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इन तक पहुंच बनाई। एसएसपी ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
दिल्ली पुलिस की मेहनत भरी कार्रवाई: दो शूटर गिरफ्तार
इधर, दिल्ली पुलिस ने भी फायरिंग कांड में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नकुल और विजय तोमर (निवासी – बागपत) के रूप में हुई है। दोनों गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। इन्हें आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया और इन पर बरेली जोन एडीजी ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। जांच में खुलासा हुआ कि 11 सितंबर को सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर इन्हीं दोनों ने दिशा पाटनी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
पुलिस की मुठभेड़ में दो शूटर एनकाउंटर में ढेर
इससे पहले, 12 सितंबर को दोबारा फायरिंग करने पहुंचे गैंग के शूटर अरुण और रविन्द्र पुलिस मुठभेड़ में ढेर किए जा चुके हैं। यानी अब तक पुलिस पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है और दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए हैं।
पूरी साजिश की जांच जारी
पुलिस अब नकुल और विजय तोमर को बी-वारंट पर कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ से फायरिंग की पूरी साजिश, इसके मास्टरमाइंड और गैंग के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।

