जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में मंगलवार तड़के भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास चलाए गए बड़े ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ सरकार की ओर से जारी घुसपैठ रोकथाम मिशन के तहत हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों की एक कोशिश को नाकाम कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, सेना को सोमवार देर रात LoC पर संदिग्ध गतिविधि का इनपुट मिला था। इसके बाद राज्य पुलिस, सेना और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। सुबह तक आतंकियों ने सुरक्षा घेरे से बाहर निकलने की कोशिश की, जिसके बाद भीषण गोलाबारी शुरू हो गई।
पहली मुठभेड़ में ही दो आतंकवादी मारे गए, जिनके पास AK-सीरीज राइफल, हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। ऑपरेशन स्थल से हथियारों के अलावा सैटेलाइट फोन और संभावित GPS उपकरण भी मिले हैं। इनसे आशंका है कि मारे गए आतंकी विदेशी मूल के थे और सीमा पार से घुसपैठ कर रहे थे।
सेना ने इलाके में कड़ी चौकसी बरतते हुए अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है। आसपास के गांवों को सील कर दिया गया है और नागरिकों को घरों में रहने की अपील की गई है। मुठभेड़ क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है क्योंकि सुरक्षा बलों को तीन से चार और आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका है।
कुपवाड़ा के वरिष्ठ सेना अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करने के लिए एक बड़े अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि LoC पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन हमारे जवान चौकसी और सटीक कार्रवाई से हर प्रयास को नाकाम कर रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय ने इस ऑपरेशन को “सीमा सुरक्षा में बड़ी सफलता” बताया है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और सेना के जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

