दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हाल ही में संन्यास से वापसी करने वाले डि कॉक ने सिर्फ 80 गेंदों पर शतक पूरा किया और अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का 23वां शतक है।
डि कॉक ने इस शतक के साथ भारत के खिलाफ अपनी सातवीं वनडे सेंचुरी पूरी की। खास बात यह है कि भारत के खिलाफ सात शतक पूरा करने के लिए जहां श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या को 80 पारियों का लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं डि कॉक ने यह उपलब्धि सिर्फ 23 पारियों में हासिल कर ली। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
डि कॉक की इस पारी ने उन्हें विकेटकीपर-बैटर के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की बराबरी पर ला खड़ा किया है। दोनों के नाम अब 23-23 शतक दर्ज हो चुके हैं। संगकारा ने अपने करियर में यह रिकॉर्ड 360 वनडे खेलकर बनाया था, जबकि डि कॉक ने यह मुकाम सिर्फ 160 वनडे में छू लिया।
तीसरे वनडे में डि कॉक ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका की पारी को मुश्किल स्थिति से निकालकर मजबूत आधार दिया।
भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में डि कॉक और जयसूर्या के बाद एबी डिविलियर्स, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा का नाम आता है, जिनके नाम छह-छह शतक दर्ज हैं।
- भारत के अलावा डि कॉक ने:
- श्रीलंका के खिलाफ 4 शतक
- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 3-3 शतक
- पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ 2-2 शतक
- न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ 1-1 शतक जड़े हैं।
डि कॉक ने अंतरराष्ट्रीय व्हाइट-बॉल क्रिकेट में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में 100 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया है और अब वह इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
डि कॉक की यह सेंचुरी न केवल दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम रही, बल्कि इस पारी ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर-बैटर की रेस में मजबूती से आगे खड़ा कर दिया है।

