लखनऊ – इंडो अमेरिकन चेम्बर ऑफ़ कामर्स के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह लखनऊ में इस संकट की घडी में गरीबो के लिए मसीहा बन कर सामने आये है लॉकडाउन के समय जहाँ गरीब अपनी रोज़ी रोटी से दूर हो चुका है और उसके पास जीविका का कोई सहारा नहीं है उन लोगो के लिए मुकेश दिन रात उन लोगो के मदद में लगे है और उनकी कोशिश रही है की कोई भी शख्स भूका न सोये।
वो हर दिन बड़ी संख्या में भुखो को पका हुआ भोजन और जरुरत मंदो को राशन उपलब्ध करा रहे है ये संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लखनऊ का हर हिस्से में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है चाहे वो गोमती नगर का इलाका हो या चौक का उनकी सेवा में और भी इजाफा हो रहा है दिहाड़ी मज़दूर और उनके परिजनो से लेकर गरीब के हर वर्ग में वो भोजन उपलब्ध करा रहे है उनकी टीम के पास किसी जगह से भी सन्देश आता है वो तत्काल उस स्थान पर जाकर उचित भोजन का प्रबंध करवाते है आज तक उनके द्वारा करीब साठ हज़ार भोजन पैकेट और लगभग 3500 परिवारो को राशन उपलब्ध करवा चुके है
इंडो अमेरिकन चेम्बर ने ज़्यादा संख्या में मदद पहुँचाने के लिए अपने साथ तमाम स्वयमसेवक,स्वयंसेवी संस्थाओ को जोड़ते हुए लखनऊ के कई स्वयं सेवको को को भी लोगो तक मदद पहुंचने में लगा रखा है ताकि लखनऊ के अन्य जगहों पर ख़ास तौर पर मलिन बस्तियों में जहां गाड़ियाँ नहीं पहुँच पा रही , कम से कम समय और समय से खाना पहुँच जाय ।