संभल- कोरोना काल मे हिन्दू-मुश्लिम राजनीति से दूर अलग-अलग सम्प्रदाय से जुड़े दो दोस्तों की फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती आज जनपद संभल में लोगो को आपसी सौहार्द की प्रेरणा दे रही है जनपद संभल के हसनपुर मुंजबता के खेत मे देशी प्रेक्टिस कर रहा ये रेसलर विवेक चौबे है, विवेक पिछले छह महीने से रेसलिंग की तैयारी में जुटा हुआ है और वो भी एक मुस्लिम समाज से जुड़े अपने फेसबुक फ्रेंड फैजान के घर और उनके खेत मे घण्टो पसीना बहा रहा है
दरअसल ये दोस्ती कोरोना काल से पहले सोशल मीडिया के पेज फेसबुक से शुरू हुई थी, उस समय विवेक चौबे गोनियार बिहार का रहने वाला है अब वह काफी समय से देश की राजधानी दिल्ली में रह कर आगामी ओलंपिक में भाग लेने के लिए रेसलिंग की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच एक दुर्घटना में उनका पैर फैक्चर क्या हुआ , दोनों दोस्त एक दूसरे की सहायता करने के लिए मिले , इसी बीच देश मे कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी , और मूलरूप से बिहार के जनपद गोपालगंज के रहने वाले विवेक चौबे और दोस्त फैजान के साथ उसके गांव हसनपुर आ गए जो पिछले छह महीने से यही रहकर ओलंपिक की तैयारी के लिए देशी मैदान अर्थात खेत मे प्रेक्टिस करते हुए घण्टो पसीना बहा रहे है, विवेक बताते है कि उन्होंने जिला और प्रदेश स्तर पर कई मैडल जीते है, और उनका सपना है कि वो देश को ओलंपिक में मैडल दिला सके,
आज के समय मे जहाँ हिन्दू-मुस्लिम को लेकर दंगे फसाद हो रहे है वही विवेक चौबे और फैजान की दोस्ती ने ऐसे लोगो को कड़ा संदेश दिया है जो हिन्दू-मुस्लिम करके देश-प्रदेश का माहौल खराब करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते रहते है