नई दिल्ली – विश्व डाक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय डाक विभाग के सभी डाककर्मियों को बधाई दी. 9 अक्टूबर को मनाया जाने वाले विश्व डाक दिवस पर प्रधानमंत्री ने भारतीय डाक विभाग को शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा- ‘भारत को जोड़ने के उनके प्रयासों के लिए हमें इंडिया पोस्ट की टीम पर बहुत गर्व है. वे अनगिनत जीवन में खुशी लाते हैं.’ प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘विश्व डाक दिवस पर, उन्हें और उनके परिवारों को बधाई. भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’
अपने ट्वीट में रविशंकर प्रसाद ने लिखा था- ‘विश्व डाक दिवस पर, मैं भारतीय डाक के सभी कर्मचारियों को बधाई देना चाहता हूं – जो दुनिया में सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है और जिसने महामारी के दौरान भी नागरिकों की सेवा की. उन कर्मचारियों को मेरी श्रद्धांजलि जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए महामारी के दौरान अपनी जान गंवाई.’
भारत एक जुलाई 1876 को ‘यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’ का सदस्य बना था. रोचक बात यह है कि विश्व का सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस हमारे देश के हिमाचल प्रदेश में है. हिमाचल की राजधानी शिमला से करीब 500 किमी दूर यह पोस्ट ऑफिस है. इस पोस्ट ऑफिस को देखने और यहां से पोस्ट कार्ड पोस्ट करने के लिए ब़ड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं.

