लखनऊ – कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इस महामारी से लड़ने के लिए सब अपने अपने हिसाब से अपना योगदान दे रहे हैं, जिससे कि इससे जल्द से जल्द निपटा जा सके। साथ ही साथ इस महामारी ने जो आम जनमानस के जीवन में समस्याएं लाई हैं खासतौर पर गरीब वर्ग के लोगों के लिए उसमें कई लोग सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं
इस वैश्विक संकट से हम अकेले नहीं लड़ सकते हैं इसी नाते हम सबको साथ आना होगा, इसी संकल्प से हम कोरोना को पराजित कर सकते हैं,
इसी जनउद्देश्य से उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी नम्रता पाठक द्वारा लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुँचाया जा रहा, ये भोजन बृजेश पाठक खुद अपनी निगरानी में बनवाते हैं और अपनी टीम के लोगों की मदद से रोजाना लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में 7000 से अधिक लोगों तक पहुंचते हैं। जब से लॉकडाउन हुआ है तब से अभी तक बृजेश पाठक और उनकी टीम ने एक लाख से ज्यादा लोगों को भोजन कराकर लोगों की भूख को मिटाया है। क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी भोजन के साथ साथ तमाम उन जरूरतमंद लोगों की भी मदद कर रहे हैं जो भोजन की बजाए सूखा राशन लेकर खुद बनाना पसंद करते हैं।
समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों के लिए इस वैश्विक महामारी में बृजेश पाठक जैसे लोग मसीहा बनकर उभरे हैं और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं