Posted By : Admin

इस बार जन्मदिन नहीं मनाएंगे मास्टर ब्लास्टर

मुंबई – 24 साल तक करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें अपने कंधे पर लेकर चलने वाले सचिन का चौहत्तरवा जन्मदिन मन रहे है। 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन के दिल में हर पल इंडिया धड़कता रहा है। आज जब देश ऐसी लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें दुश्मन दिखाई नहीं देता, तो वे अपने फैन्स से इस जंग में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने की अपील कर रहे हैं। तेंदुलकर कहते हैं कि आज के हालात में पूरा देश टीम इंडिया है और इसका कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं होना चाहिए।

अब तक के जीवन काल में पहली दफा सचिन का जन्मदिन lockdown में हो रहा है हलाकि सचिन का कहना है की वो इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे है उनका कहना है की इस समय देश को साथ मिलकर इस कोरोना जैसी महामारी को हारने का है कोरोना के खिलाफ जंग में जीत तभी मुमकिन है, जब लोग घरों पर रहें और सरकार जो कह रही है, उस पर अमल करें। फिटनेस पर लोग काफी ध्यान दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। ये अच्छी बात है। फिटनेस के लिए जिम की जरूरत नहीं है लोग योग भी कर सकते है और फिट रह सकते है।

Share This