Posted By : Admin

विन्‍ध्‍य क्षेत्र की पेयजल परियोजनाओं का PM मोदी ने किया शुभारम्भ

सोनभद्र – प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र जिले के ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने वाली परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्‍यास किया इन ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं से मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के 42 लाख गांववालों को फायदा होगा

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस मौके पर योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने कहा कि जीवन की समस्याएं जब दूर होने लगती हैं तो एक विश्वास झलकने लगता है। तकनीक की वजह से जिस प्रकार से आपसे बातचीत हो रही है। जिस प्रकार आप लोग इस कार्यक्रम को एक उत्सव मानकर यहां आए हुए हैं वो मैं देख रहा हूं।

पीएम ने कहा कि पेयजल की यह योजना जल्द पूरी होगी। मां विंध्यवासिनी की सबपर कृपा है कि इस क्षेत्र के लाखों परिवारों को उनके घरों में नल से शुद्ध पेयजल मिलेगा, PM ने कहा की रहीम दास जी ने कहा था कि जापर विपदा परत है, सो आवत येही देश। उनके इस विश्वास का कारण इस क्षेत्र के अपार संसाधन थे। यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यहां कई नदियों की धारा यहां से निकलती है। गंगा और कर्मनाशा नदियों का आशीर्वाद भी इस क्षेत्र को मिला हुआ है।

इन परियोजनाओं से मिर्जापुर और सोनभद्र के 42 लाख लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार की- ‘हर घर नल’ योजना के तहत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मिर्जापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिए पेयजल आपूर्ति शुरू करेगी। इस योजना से मिर्जापुर के 21,87,980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा। सोनभद्र के 1389 गांवों को भी योजना से जोड़ने की शुरुआत होगी। इन गांवों के 19,53,458 परिवार पेयजल आपूर्ति योजना से जुड़ेंगे।

Share This