नई दिल्ली – केनरा बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. यानी अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा. बता दें बैंक ने ब्याज दरों में 0.2 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस बढ़े हुए ब्याज का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने कम से कम दो साल तक के लिए एफडी कराई होगी.
केनरा बैंक के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद कम से कम 2 साल और 3 साल से कम की मैच्योरिटी की FD पर अब 5.4 फीसदी का ब्याज मिलेगा. पहले यह ब्याज दर 5.2 फीसदी थी. इसके अलावा 3 से 10 साल की मैच्योरिटी की FD पर ब्याज दर को 5.3 से बढ़ाकर 5.5 फीसदी किया गया है.
बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, संशोधित दरों पर वरिष्ठ नागरिकों को आधा फीसदी ब्याज अधिक दिया जाएगा. नई दरें 27 नवंबर से प्रभावी हो गई हैं. ब्याज दरों में संशोधन के बाद 2 से 10 साल की मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में केनरा बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है.

