Posted By : Admin

KL Rahul एशिया कप में करेंगे वापसी, इन बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जब टीम इंडिया की टीम का ऐलान हुआ तो लंबे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल ने वापसी की. आईपीएल के दौरान घायल होने के बाद राहुल ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और उनके पास शीर्ष स्तर पर लौटने का सुनहरा मौका होगा। केएल राहुल 5वें नंबर के बल्लेबाज हैं और इस पोजीशन पर उनके रिकॉर्ड काफी शानदार हैं. शुरुआती मैच में हल्की चोट के कारण उन्हें मुश्किल से ही गेम खेलने का मौका मिला।

वनडे में राहुल 2000 रन पूरे कर सकते हैं

केएल राहुल को वनडे फॉर्मेट काफी पसंद है. इसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. राहुल ने अब तक खेले 54 मैचों में 1986 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 का रहा है. ऐसे में अगर वे 114 रन बना लेते हैं तो वनडे में 2000 रन पूरे कर लेंगे.

राहुल इंटरनेशनल करियर में 7 हजार का आंकड़ा छू लेंगे

केएल राहुल ने वनडे के अलावा अन्य फॉर्मेट में भी टीम के लिए रन बनाए हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 173 मैच खेले हैं, जिसमें 37.66 की औसत से 6,893 रन बनाए हैं।

Share This