Posted By : Admin

फैंस अब इस चैनल पर देख पाएंगे भारत में होने वाले क्रिकेट मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ई-नीलामी के माध्यम से अगले पांच वर्षों (2023-2028) के लिए मीडिया अधिकारों की नीलामी आयोजित की है। Viacom18 ग्रुप ने इन राइट्स को अपना नाम दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. भारत में घरेलू क्रिकेट मैचों के टीवी और डिजिटल मीडिया अधिकार बेच दिए गए हैं। जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अगले 5 साल के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए बीसीसीआई मीडिया अधिकार जीतने के लिए बॉयकम18 को बधाई। भारतीय क्रिकेट इन दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ता रहेगा, क्योंकि आईपीएल और डब्ल्यूपीएलटी20 के बाद हम बीसीसीआई मीडिया राइट्स के साथ भी अपनी साझेदारी का विस्तार करेंगे।

भारत में होने वाले क्रिकेट मैच अब फैंस इस चैनल पर देख पाएंगे

अपने टीवी चैनल स्पोर्ट्स18 और डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमाज के जरिए प्रसारण जगत में एक नया नाम Viacom18 के पास 2027 तक महिला प्रीमियर लीग (WPL) के टीवी और डिजिटल अधिकार भी हैं। इसके पास 2024-31 तक भारत में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका मैचों के प्रसारण का अधिकार भी है। Viacom18 ने डिज्नी स्टार से बीसीसीआई के द्विपक्षीय मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिसने 2018-23 चक्र के लिए 6138 करोड़ रुपये में टेलीविजन और डिजिटल अधिकार जीते हैं।

Share This