Posted By : Admin

Lucknow : रेलवे कालोनी में बड़ा हादसा, मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच लोग हुई मौत

यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे कॉलोनी में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां वर्षों पहले बनी रेलवे कॉलोनी में एक मकान की छत गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. इस हादसे में 3 बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. छत गिरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

दरअसल, आलमबाग में आनंद नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बनी रेलवे कॉलोनी काफी पुरानी थी। इसी मकान में सतीश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी माँ एक रेलवे कर्मचारी थीं जिनकी कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी। आने वाले दिनों में सतीश चंद्र को मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी मिलनी थी। फिलहाल उनका परिवार आलमाग स्थित एक कॉलोनी में रह रहा था. शनिवार (16) सुबह उनके घर की छत गिर गई और परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

Share This