Posted By : Admin

UP : डीजल चोरी रोकने के लिए रोडवेज बसों में लगेंगे सेंसर

परिवहन निगम प्रशासन की ओर से रोडवेज बसों में डीजल रोकने के लिए सेंसरयुक्त डिवाइस का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए नई बसों में ये डिवाइस लगाई जाएंगी, जिसके लिए टेंडर शर्तों में इसे अनिवार्य किया जा रहा है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन के लिए डीजल चोरी एक बड़ी समस्या बन गई है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने ठोस कार्रवाई की है। इसके तहत रोडवेज बसों के डीजल टैंकों में सेंसर लगाए जाएंगे, जो चोरी होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे। इतना ही नहीं, डीजल टैंक में ऐसे वॉल्व लगाए जाएंगे, ताकि डीजल डालने के बाद उसे दोबारा बाहर न निकाला जा सके।

Share This