यूपी में बीजेपी के मिशन 80 2024 पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है बीजेपी की हर समय चुनाव की तैयारी है जब चाहे चुनाव करा लो बीजेपी जीतेगी.
माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने कहा कि बीजेपी सरकार इतना जनकल्याणकारी काम कराती है जब चाहे चुनाव करा लो बीजेपी जीतेगी.उन्होंने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास से यूपी की सभी सीटें जीतने का दाबा किया वहीं मुरादाबाद मंडल की सीटों तथा बीजेपी की हारी हुई और कड़े मुकाबले वाली सीटों को लेकर कहा कि चुनाव तो सभी कठिन होते है बीजेपी सभी सीटों पर जीतेगी.2024 में यूपी के कुछ मंत्रियों के लड़ने के सवाल उन्होंने कि लोकतंत्र है सभी लोग चुनाव लड़ सकते हैं पार्टी जिसको लड़ाएगी वह चुनाव लड़ेगा.

