Posted By : Admin

रिटायरमेंट के बाद भी नौकरी कर सकेंगे KGMU के डॉक्टर्स , यूनिवर्सिटी प्रशासन नें तैयार की गाइडलाइन

Lucknow : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में डॉक्टर रिटायरमेंट के बाद भी काम कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए रास्ता साफ कर दिया है। कार्य परिषद में लिए गए निर्णय के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों को 70 वर्ष की आयु तक पुनर्नियुक्ति पर रखा जाएगा। इसके लिए गाइडलाइन भी तय कर दी गई है. सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों में 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने वाले डॉक्टरों को 70 वर्ष की आयु तक पुनर्नियुक्ति पर रखने का आदेश दिया था. अब केजीएमयू इसे लागू करने जा रहा है। कार्य परिषद की बैठक में इस पर मुहर भी लग गई। इसके तहत रिटायर होने वाले डॉक्टरों के आवेदन पर दोबारा नियुक्ति दी जाएगी. आवेदन के बाद संबंधित विभाग के प्रमुख द्वारा नियुक्ति की अनुशंसा की जायेगी. अंतिम निर्णय वीसी स्तर से लिया जायेगा.

कई विभागों में हो रही दिक्कत

शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के बाद कई विभागों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्लिनिकल हेमेटोलॉजी विभाग के प्रो. एके त्रिपाठी के रिटायर होने के बाद दो ही फैकल्टी बचे हैं, जबकि एक में प्रोफेसर नहीं हैं. इसके चलते एडिशनल प्रोफेसर डाॅ. एसपी वर्मा को प्रमुख का प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह कई विभागों में सेवानिवृत्ति के बाद वरिष्ठ प्रोफेसरों की कमी हो गई है।

Share This